निशंक से मिले ग्रामीण

निंशक से मिला प्रतिनिधि मण्डल


रूडकी  4 मार्च  ( अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) खान पुर विधान सभा के ग्राम  टोडा कल्याणपुर ,दुर्गा कॉलोनी ,नंदा कॉलोनी से एक प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी से ,उनके क्षेत्र में सड़क की समस्या को लेकर मिलने गएl जैसा कि आपको ज्ञात है पिछले कई वर्षों से सड़क की समस्या को लेकर ग्राम वासियों एवं सैनिक प्रशासन के मध्य एक टकराव की स्थिति बार-बार उत्पन्न हो रही हैl विगत कुछ वर्षों से सेना द्वारा अपनी सुरक्षा की दृष्टि से इस रास्ते को बंद करने हेतु कई बार प्रयास किएl परंतु बार-बार ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के कारण एवं स्थानीय प्रशासन के दखलंदाजी के कारण रास्ते में आवागमन बना रहा l यह रास्ता पिछले 60-70 सालों से इस क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता हैl प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री जी को इस समस्या का समाधान निकालने तथा क्षेत्र की जनता को बार-बार उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया l माननीय मंत्री जी ने तुरंत प्रभाव से हरिद्वार के डी एम एवं एस डी एम रुड़की से इस विषय पर बात की l तत्पश्चात एक पत्र सेना के संबंधित उच्च अधिकारी को प्रेषित कर क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझते हुए उचित समाधान के लिए प्रेरित कियाl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...