परमार्थ निकेतन में आचार्य बालकृष्ण ने की गंगा आरती

*परमार्थ निकेतन दिव्य गंगा आरती में पतंजंलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण जी, स्वामी आत्मानन्द जी और मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता ममगाई जी ने सहभाग किया।*
*आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि ‘‘जब तक शरीर स्वस्थ है, बुद्धि ठीक है तभी अच्छे मार्ग पर चलना शुरू कर देना चाहिये। आत्मकल्याण के लिये हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिये। आत्मकल्याण का एक मात्र साधन है योग; योग हमारे अन्दर की पवित्रता को बढ़ाता है। हमें योग में रहना है इसलिये प्रयत्न करते रहना चाहिये। उन्होने कहा कि योग बहुत सरल है, ओम का उच्चरण किया और हो गया योग। योग को एक क्षण में आत्मसात किया जा सकता है और कई बार कई जन्म भी लग जाते है। उन्होेंने कहा कि आप सब अपने घर वापस जाये तो योग की डोर को पकड़े रहे।*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...