पर्वतीय होली की धूम

पर्वतीय क्षेत्र के लोगों परम्परागत रूप से मना रहे हैं होली


रूडकी  8 मार्च (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी ) कुमाऊं संस्कृति विकास मंडल रुड़की द्वारा होली मिलन


का आयोजन किया गयाl   जिसमें पर्वतीय मूल के लोगों ने पारंपरिक होली का गायन एवं नृत्य  करके होली मिलन का भरपूर मजा लिया l इस अवसर पर लोगों ने आपस में गले मिलकर व रंग लगाकर एक दुसरे के परिवार की खुशी एवं क्षेत्र के विकास की कामना की l  होली  की टोली गीत गाते हुए अशोकनगर की गलियों से गुजरते हुए शिव चौक पर पहुंची , जहां पर शिव आराधना की गई l उसके पश्चात पहाड़ी   पारंपरिक होली  एवं नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया यह सब कार्यक्रम सौहार्द पूर्ण एवं हर्षोल्लासमय  वातावरण में हुआ  l इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बबलू राणा ने कुमाऊँ विकास मंडल समिति के सदस्यों को  होली की हार्दिक बधाई दी और क्षेत्र ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण  वातावरण बनाने में उनके सहयोग को सराहाl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...