हरिद्वारवासियों को होगी निर्बाध पेयजल की आपूर्ति: मुकेश कौशिक
क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली के प्रयासों से ललतारौ पुल पार्क में 2000 एलपीएम के ट्यूबबेल के निर्माण कार्य का मंत्री प्रतिनिधि ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ
हरिद्वार, 02 मार्च। लम्बे समय से श्रवणनाथ नगर, निर्मला छावनी, बिल्वकेश्वर कॉलोनी और ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली के प्रयास से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा इस क्षेत्र के लिए ट्यूबबेल निर्माण का प्रस्ताव पास कराया गया।
क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने हेतु ललतारो पुल पार्क में जल संस्थान के द्वारा बनाए जा रहे 2000 एलपीएम के ट्यूबबेल निर्माण कार्य का शुभारम्भ मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि इस ट्यूबबेल के निर्माण से श्रवणनाथ नगर, बिल्वकेश्वर कॉलोनी, काशीपुरा, ब्रह्मपुरी, झलकारी बस्ती, गुजराती बस्ती, ललतारौ पुल, निर्मला छावनी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था होगी। जल्द ही यह ट्यूबबेल इन समूचे क्षेत्रों में 24 घंटे जलापूर्ति करेगा जिससे क्षेत्र में पेयजल का संकट दूर होगा।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री सच्चे विकास पुरूष हैं। क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली के प्रयास से मदन कौशिक जी ने क्षेत्रवासियों को ट्यूबबेल का तोहफा दिया है इससे जहां क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर होगी वहीं आगामी कुम्भ में इस क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी समुचित पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी।
क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने कहा कि लम्बे समय से क्षेत्रवासी पेयजल किल्लत से परेशान थे। क्षेत्रवासियों की परेशानी के दृष्टिगत शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी ने ट्यूबबेल निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवाकर क्षेत्रवासियों का दिल जीतने का कार्य किया है।
जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित है। विकास कार्यों की श्रृंखला में यह ट्यूबबेल निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध करायेगा।
इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता नरेश पाल, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, पार्षद विकास कुमार, पार्षद ललित रावत, प्रांतीय नेता व्यापार मंडल कैलाश केशवानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गौड़, दीपक शर्मा, दिनेश पांडे, रोहित शुक्ला, पूनम माखन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजू वधावन, सोमनाथ, पिंटू, नितिन रॉय, पंडित गोपाल कृष्ण बडोला, सचिन बेनीवाल, सुनील तलवार, अमित शर्मा, अभिषेक गौड़, वार्ड प्रभारी अजय शर्मा, अनुराग मिश्रा, रवि सागर समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के माध्यम से किया जाये अण्डर पास का निर्माण: अनिरूद्ध भाटी
जन प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, क्षेत्रवासियों व संत समाज ने की जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की जल भराव के संकट से निजात दिलाने की मांग
जिलाधिकारी ने जन प्रतिनिधि मण्डल को दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन, एसडीएम समेत चार अधिकारियों की टीम क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ सर्वे करके तीन दिन में देगी अपनी रिपोर्ट
हरिद्वार, 02 मार्च। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा पावन धाम-सप्त सरोवर मार्ग को लिंक करने के लिए अण्डर पास निर्माण के निर्माण हेतु रिटेनिंग वॉल का कार्य प्रारम्भ किये जाने से आक्रोशित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में जिला अधिकारी से भेंट कर रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के माध्यम से अण्डर पास निर्माण करने की मांग की।
जिला अधिकारी से वार्ता करते हुए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि एनएचएआई ने बिना सर्वे किये डूब क्षेत्र में जिस प्रकार लगभग 800 मीटर लम्बी रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया है, यह दीवार उत्तरी हरिद्वार के लिए भविष्य में भारी परेशानी का सबब बन सकती है। उन्होंने कहा कि मोतीचूर, हरिपुर कलां, सप्त सरोवर मार्ग से आने वाला बरसाती पानी इसी क्षेत्र से गुजरता हुआ गंगाजी में समाहित होता है। वर्षाकाल में इस क्षेत्र में लगभग छह फीट पानी सड़कों पर बहता है जिसके चलते लगभग 4 माह यह क्षेत्र जल भराव की समस्या से ग्रस्त रहता है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि इस रिटेनिंग वॉल के निर्माण से भूपतवाला के मुखिया गली, दुर्गानगर, कमल दास कुटिया, पावन धाम मार्ग, शिवनगर, रानी गली, मस्त राम गली, सप्तऋषि मार्ग में भीषण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। क्षेत्रवासियों की समस्या के दृष्टिगत रिटेनिंग वॉल निर्माण से पूर्व क्षेत्र में सर्वे करवाकर रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के माध्यम से अण्डर पास का निर्माण कराया जाना जनहित अति आवश्यक है।
व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि पावन धाम तिराहे से लेकर शांतिकुंज तक जिस प्रकार अण्डर पास निर्माण में रिटेनिंग वॉल का प्रयोग किया जा रहा है उससे क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करते हुए एनएचएआई को डिजाइन बदलने के लिए निर्देशित करना चाहिए।
व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि हाइवे निर्माण से उम्मीद जगी थी कि हरिद्वार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एनएचएआई के अधिकारियों ने जिस प्रकार बिना सर्वे किये पिलर के स्थान पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण प्रारम्भ कर दिया है उससे निश्चित रूप से जहां स्थानीय दुकानदारों का व्यापार चौपट हो जायेगा वहीं आश्रम, धर्मशालाओं व क्षेत्रवासियों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि क्षेत्रवासियों की परेशानी के दृष्टिगत जिला प्रशासन को एनएचएआई की नकेल कसनी होगी। जन आकांक्षाओं के अनुरूप होने वाला विकास ही लाभदायक सिद्ध होता है। अनियोजित विकास तबाही को निमंत्रण देनेे का काम करता है।
जिला अधिकारी सी. रविशंकर ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को गंभीरता से सुनकर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए एसडीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों की चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। इस कमेटी में एसडीएम समेत वन विभाग, एनएचएआई व पीडब्लूडी के अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह कमेटी क्षेत्रीय पार्षदों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को साथ लेकर तीन दिन के भीतर तकनीकी जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देगी। उसी के अनुरूप भविष्य की कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में जनहित की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी।
इस अवसर पर व्यापारी नेता मृदुल कौशिक, सूर्यकान्त शर्मा, राहुल चौधरी, मुकेश महंत, आदर्श पाण्डे, विजय पाल, अमरपाल प्रजापति, रूपेश शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, महावीर सैनी, राकेश कुमार, नागेन्द्र अग्रवाल, हरपाल धीमान, नीरज शर्मा, कमल पटेल, ओमप्रकाश ठाकुर, महंत नरेशानन्द, ओमप्रकाश पाल, सुनील कुमार, प्रमोद, अर्जुन, सोनू, मुकेश कुमार, कालीचरण, महंत दिव्यांश, विक्की प्रजापति, पंकज प्रजापति, प्रकाश केशव, अम्बूराम प्रजापति, पप्पू यादव, राजकुमार पाल, गगन यादव, सुखेन्द्र तोमर, विपिन शर्मा, मांधाता गिरि, रमाकांत शर्मा, विवेक, आदित्य यादव, सुनील सैनी, भागीरथ प्रजापति, अभिषेक गोस्वामी, अंकित प्रजापति, अनिता पाल, विक्की राणा, आशु प्रजापति, रामकुमार पाल, संजय पाल, कन्नू रावत, गौरव प्रजापति, शंकर, अस्मित पाल, शस्मित पाल, प्रशांत पाल, सुनील, सुनीता, राजन निषाद, मदन निषाद, शिमला पाल, प्रिंस, संजू पाल, विक्की पाल, सूरज, आकाश, महावीर, अमरपाल प्रजापति, राकेश चौहान, विरेन्द्र चौहान, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, देवन्द्र चौहान, सुमित चौहान, मुकेश, नितिन धीमान, गगन, आयुष पाल, गगन बहादुर, यश पाल, सत्यम प्रजापति, विजेन्द्र पाल, तुषार पाल, छोटू पाल, राजकुमार पाल, अंकित राणा, अमित राणा, गौरव निषाद, सोनू गिरि, सुनील सैनी, शुभम होल्कर, विनित पाल, नरेश ठेकेदार, उमेश भारद्वाज, नीरज शर्मा, आशु आहूजा, दीपू रावत, दीपू तोमर, लक्की, रवि कुमार, शेखर, सोनू, रेखा शर्मा, मीना पाल, मिथलेश शर्मा, गायत्री प्रजापति, अनिता पाल, श्रद्धा अग्रवाल, मीनाक्षी आदि सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment