प्रेरणाप्रद संदेश

******* शुद्ध मन *******
       एक व्यक्ति कबीर के गया और बोला -- महाराज ! आप नित्य प्रति यह कहते हैं कि साधु संगत में आया करो। आज मैं आ गया हूं, आप मुझे राम नाम का मूल मंत्र दे दो। लेकिन जल्दी देना, क्योंकि मेरी दुकानदारी का समय है। कबीर ने कहा -- ठीक है, मैं जल्दी से राम नाम का मंत्र दे दूंगा, लेकिन पहले मेरा एक काम कर दो। यह पैसे ले लो और इसका दूध ले आओ।
       वह व्यक्ति भाग कर दूध ले आया। कबीर ने उसे एक गंदा सा बर्तन देते हुए कहा --
इसमें दूध डाल दो। उस व्यक्ति ने कहा -- आप भी कमाल करते हैं, इतने गंदे बर्तन में दूध ! यह तो बहुत दिनों से साफ भी नहीं किया गया है, इसमें दूध कैसे डाल दूं ?
        कबीर ने कहा -- भाई !
तुम थोड़ा सा दूध इस गन्दे बर्तन में डालने को तैयार नहीं हो। अब तुम ही बताओ कि मैं राम-नाम का पावन मूल-मंत्र तुम्हारे गन्दे मन में कैसे डाल दूं। जाओ, पहले अपने मन को शुद्ध करो, फिर राम-नाम का पावन मूल-मंत्र लेने आना।
                  *श्रीकृष्ण कृपा*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...