रीजनल आऊटरीच ब्यूरों ने सरस्वती विद्या मंदिर मे आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के संयोजन में आयोजित की गई गोष्ठी
भगवान पुर 7मार्च भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के संयोजन में हरिश्चन्द्र कैलाशवती सरस्वती देवी विद्या मंदिर स्कूल में भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से बच्चों के बीच जागरूकता रैली, चित्रकला, भाषण, तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी भिक्कम पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइज़र यशोधरा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, महामंत्री कमल नामदेव वर्मा उपस्थिति रहे। रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से आंगनवाडी कार्यकत्री, साहियकाओ की ओर से हैल्दी बैबी शो का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर पुरस्कार जीते। इस अवसर पर रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने अतिथियो का स्वागत करते हुए भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की सर्व शक्तिमान सांस्कृतिक दल ने ग्रुप की लीडर सुरमयी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को स्वच्छ भारत अभियान, इन्द्र धनुष, नशा मुक्ति, एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को लेकर नृत्य, नाटक के माध्यम से जागरूक किया। बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से सुपरवाइज़र यशोधरा ने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भिक्कम पाल सिंह ने रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानो से बच्चों और महिलाओं में जागरूकता आती हैं और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचती है, भाजपा के मंडल महामंत्री कमल नामदेव वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित कर रही है जिनकी जानकारी रीजनल आऊटरीच ब्यूरों जनता तक पहुँचने का कार्य कर रहा है। हरिश्चन्द्र कैलाशवती सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून का आभार प्रकट करते हुए सहयोगी शिक्षको, बाल विकास विभाग, आगनवाडी सहायिकाओ आदि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागीयो को पुरस्कृत किया गया। रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने अतिथियो को शाल और उपहार देकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की, इस अवसर पर नरेश धीमान, समाजसेवी चन्द पाल वर्मा, राज किशोर नामदेव, नागेन्द्र कश्यप, सरदार हरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment