सावधान

अफवाऐ न फैलाऐ और न ही इसमें  सहयोगी बने :- एस एस पी हरिद्वार


👉 हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अब्बुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बीते दिनों से  जनपद में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया WhatsApp, Facebook पर कुछ झूठे औऱ भ्रामक सन्देश फैलाए जा रहे हैं. जिससे समाज में माहौल खराब हो रहा है.
 सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की झूठी सूचना देना दण्डनीय अपराध है। साथ ही बताया कि जनपद पुलिस ने ऐसे भ्रामक सन्देश प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।


साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फेसबुक, ट्विटर या व्हट्सएप्प में पोस्ट को डालने से पहले अपने विवेक से काम लें। कोई भी मैसेज या विडियो शेयर करने से पहले उसकी वास्तविकता का भी पता लगाएं, बिना सच्चाई का पता किए कोई भी विडियो या पोस्ट शेयर नहीं करें। आप सभी लोगों से अनुरोध है कि इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दे, ना ही सोशल मीडिया में इसे शेयर करें। इस सम्बन्ध में अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।
 सोच विचार कर, खबर की पुष्टि कर पोस्ट एवं शेयर करें। अन्यथा शेयर करने वालों पर भी मुकदमा/FIR दर्ज की जा सकती हैं। 
उन्होंने  कहा की उत्तराखंड पुलिस हमेशा आपके साथ है और आपके हितों की रक्षा के लिए तत्पर है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...