सरकार एक वर्ष का रोड टैक्स करे माफ:-सरदार डी एस मान


  • भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने ट्रास्पोर्ट्स को राहत दे कर किया मानवीय कार्य :-सरदार डी एस मान 

  •  

  • आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस  ने किया सरकार के निर्णय का स्वागत 

  •  

  • हरिद्वार  31 मार्च  आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य सरदार डी एस मान ने केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के द्वारा ट्रास्पोर्ट्स को लैसेस, परमिट, इंश्योरेंस, आदि में दी गई समयावधि की छूट का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया साथ ही आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतारन सिंह अठवाल और उनकी कमेटी के सदस्यों के प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया, उन्हों ने कहा कि ट्रास्पोर्ट्स की समस्याओं को सरकार तक पहुँचने का कार्य आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस  करती हैं विगत दिनों जो सरकार ने निर्णय लिये है उसका सारा श्रेय  आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस को जाता है। सरदार डी एस मान ने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार वाहनों  का  एक वर्ष का रोड टैक्स, इंश्योरेंस माफ करे तथा राहत पैकेज दे कर देश के ट्रास्पोर्ट्स उद्योग को इस संकट से उबारे, उन्हों ने समस्त ट्रास्पोर्ट्स एसोशिएसन से एक हो कर राष्ट्र हित में कार्य करने  का आह्वान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...