स्वास्थ्य कर्मचारी ही असुरक्षित
श्रमिक नेता दिनेश लखेडा की शासन, नगर निगम से शिकायत
बड़े दुख की बात है कि मेला चिकित्सालय हरिद्वार मैं कोरोना के मरीजों हेतु आइसोलेशन वार्ड बने हुए हैं जिसमे कोरोना के संदिग्ध मरीज भर्ती भी हो रहे हैं उसी से सटे हुए अधिकारियों/कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी है तथा सामने ही बाल्मीकि बस्ती है किंतु बड़े अफशोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तक कैंपस के70 आवासों मैं ओर शायद ना ही बाल्मीकि बस्ती मैं सेनेटाइजर युक्त छिड़काव किया गया जबकि बड़े अधिकारियों को और अपने यहाँ के पार्षद महोदय को भी अवगत करा दिया गया है किंतु आज तक किसी के द्वारा सेनेटाइज छिड़काव नही किया गया है जो कि बहुत ही चिंताजनक है
No comments:
Post a Comment