तीन कदम भी नहीं चली त्रिवेंद्र सरकार :-काँग्रेस

विपक्ष की नजर में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल


तीन साल में विकास के तीन कदम भी नही चली त्रिवेंद्र सरकार:श्रीगोपाल नारसन
रुड़की-प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार पिछले तीन साल में विकास के तीन कदम भी नही चल पाई है।उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल का आंकलन करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है और इस सरकार ने राज्य की जनता को पूरी तरह से निराश किया है।कांग्रेस प्रवक्ता श्री गोपाल नारसन ने कहा कि भाजपा, उत्तराखंड में चुनाव के समय किये गए अपने वायदे भी पूरे नही कर पाई।राज्य की जनता को न भयमुक्त समाज मिला ,न ही भ्र्ष्टाचार मुक्त शासन ।उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को आज तक रोजगार नही मिल पाया,किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नही हो पाया।किसानों,व्यापारियो ,मजदूरों द्वारा की गई आत्महत्याए त्रिवेंद्र सरकार की विफलता का प्रमाण है।उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की सड़कें उत्तर प्रदेश से भी अधिक बदहाल है।शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन क्षेत्र में भी भाजपा सरकार विफल रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार से आमजन का मोहभंग हो चुका है और राज्य की जनता कांग्रेस की ओर परिवर्तन की आशा से देख रही है जो,सन 2022 में सत्ता परिवर्तन का संकेत है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...