ट्रांस् पोटरस को दी सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने राहत


  • सुप्रीम कोर्ट ने दी BS 4वाहन बेचने की इजाजत 

  •  


आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस  की माँगो पर सरकार ने की सकारात्मक पहल 


आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य सरदार डी एस मान, हरिद्वार टैक्सी यूनियन, विक्रम, आँटो महासंघ ने सरकार का किया आभार प्रकट 
हरिद्वार 28 मार्च  (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 
देश में करोना वायरस से पैदा हुई आपातकालीन स्थिति के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ट्रास्पोर्ट्स को राहत देते हुए बीएस 4 वाहनों की बिक्री की अंतिम तिथि बढाने का निर्णय दिया है जिसका आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्ट काँग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य सरदार डी एस मान ने स्वागत करते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट का मानवीय कदम बताया साथ उन्हों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस विषम परिस्थिति में ट्रास्पोर्ट्स को ईएम आई, टैक्स, जीएसटी आदि में छूट आदि देने के लिए आभार प्रकट किया, हरिद्वार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बलबीर सिंह, उत्तराखंड ट्रास्पोर्ट्स एसोशिएसन, विक्रम आटो महासंघ के पदाधिकारीयो ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...