21वें दिन में 650 लोगो को दिया गया भोजन

नरसिंह भवन ट्रस्ट के भोजन वितरण अभियान ने पुरे किये 21दिन


नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय और प्रबंधक ओनकार राय के निर्देशन में जारी है भोजन वितरण कार्यक्रम 
अपर रोड, लालजी वाला पार्किंग, रोडी बेलवाला पुलिस चौकी के बाद अब विष्णु घाट के पास बाँटे जा रहे हैं भोजन पैकेट 
हरिद्वार 25 अप्रैल  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार का लाक डाउन के चलते भोजन वितरण के अभियान ने 21 दिन पूरे कर लिये है शनि वार को नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय और प्रबंधक ओनकार राय जरूरतमंदो के लिए पुलाव बनवाकर विष्णु घाट पुल के पार पहुँचे वँहा जा कर उन्होने ने पुलिस प्रशासन की मदद से झुग्गी, झोपड़ीयो में रहने वाले लोगों को लाईन में बैठा कर भोजन वितरित किया। राजेन्द्र राय ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए सेवा करने चाहिए, कोरोना महामारी को रोकने के लिए शारीरिक दूरी बना कर रखना जरूरी है इसी नियम को फालो करते हुए हमारी संस्था विग्रही 21 दिनों से जरूरतमंदो के बीच कार्य कर रही है, हमारे इस अभियान में, हरिद्वार कोतवाली, पुलिस चौकी रोडी बेलवाला, हरकी पौड़ी का विशेष सहयोग मिल रहा है जिससे सैकड़ों लोगों के बीच भोजन बाँटना सम्भव हो पा रहा है। प्रबंधक ओनकार राय ने बताया कि आज शनिवार को 650 से ज्यादा लोगों को भोजन वितरित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...