आपदा के समय मददगार बने देवदूत


  • सुबोध राकेश राहत लेकर जा रहे हैं गाँव -गाँव 


*भगवानपुर 1 अप्रैल (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) भगवानपुर नगर पंचायत के शाहपुर मैं प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने गरीब लोगों को खाना एवं राशन वितरित किया है। बुधवार को भी भगवानपुर स्थित गरीब बस्ती में ऐसे लोग जो रोज कमाते रोज खाते है कोरोना को देखते हुये लॉकडाउन के चलते गरीब लोगो  खाना नही होने पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य हैं। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सभी को अपने-अपने पास गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आपके आसपास कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे।  प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी ऐसे सख्त कदम उठा रहे हैं। इस मौके पर टीपू सुल्तान, शमीम अहमद, अरविंद चेयरमैन, रवि कुमार,नीरज कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, कंवरपाल सिंह, रणधीर सिंह,छोटा सिंह, बबलू मास्टर उर्फ़ ब्रह्मपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...