अक्षय तृतीया पर नरसिंह भवन ट्रस्ट ने किया भोजन प्रसाद वितरित


  • अक्षय तृतीया पर नरसिंह भवन ट्रस्ट ने किया लक्ष्मी -नरसिंह भगवान का प्रसाद वितरित 
           

  • करोना महामारी के चलते विष्णु घाट के पास किया सैकड़ों लोगों को भोजन प्रसाद वितरित 

  •  

  • हरिद्वार 26 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  विगत 21दिनो से नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार का करोना महामारी के चलते लाक डाउन के समय जरूरतमंदो को भोजन वितरण का अभियान 'अक्षय तृतीया 'के दिन विशेष रहा रविवार को अक्षय तृतीया के दिन नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय और प्रबंधक ओनकार राय के संयोजन में नरसिंह भगवान और देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई और उनके भोग प्रसाद को विष्णु घाट के पार जा कर गरीब, भूखे लोगों को बाँटा गया। नरसिंह भगवान को विशेष रूप से समर्पित हलुऐ, पूड़ी, खीर, फलो के भोग को पैकेट बना कर सैकड़ों लोगों में बाँटा गया, रविवार को सुबह से ही हरिद्वार मे वर्षा हो रही थी इसके बावजूद नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय अपने सहयोगीयो, कर्मचारियों के साथ भोजन वितरण करने पहुँचे जहाँ  पर सैकड़ों लोग इंतजार कर रहे थे। 650 से ज्यादा लोगों को भोजन वितरित किया गया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...