भाजपा ने करोना के खिलाफ कसी कमर

वैश्विक महामारी कोरोना से दो-दो हाथ करने को भाजपा ने संभाला मोर्चा


भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के जिला कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम प्रभारी लव शर्मा  ने बताया कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिन-रात इस वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं माननीय जिला अध्यक्ष, जिले के सभी माननीय विधायकगण ,जिला पदाधिकारी, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं सभी बूथ अध्यक्ष अपने अपने स्तर पर मास्क ,सैनिटाइजर एवं भोजन की सहायता करने में लगे हैं इसी के दृष्टिगत प्रदेश नेतृत्व ने हर जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसमें की हर बूथ एवं मंडल से यह जानकारी ली जा रही है कि किस स्तर पर जरूरतमंदों को सहायता दी जा रही है समय-समय पर प्रदेश नेतृत्व लगातार समीक्षा कर रहा है तथा सभी कार्यकर्ताओं को विशेष हिदायत दी गई है कि सामाजिक कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करें। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...