भारत माता मंदिर जनहित ट्रस्ट, भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट की अपील


  • स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी के समस्त शिष्य इस आपदा के समय करे देश की मदद :-आई डी शर्मा शास्त्री 


*हरिद्वार, समन्वय सेवा ट्रस्ट, की ओर से स्वदेश एवं विदेश के सभी समन्वय परिवारों को सूचना*


       हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर,जिसका प्रबंधन "समन्वय सेवा ट्रस्ट"द्वारा किया जाता है एवं भारत माता जनहित ट्रस्ट जिसका मुख्यालय भी हरिद्वार में ही है। दोनों ही संस्थानों का गठन हम सब के सदगुरुदेव विश्व वंद्य ब्रह्मलीन श्री स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि की प्रेरणा से हुआ है,उभय ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री आई.डी.शास्त्री जी ने स्वदेश और विदेश के सभी समन्वय परिवार और परिवार सदस्यों और गुरुबंधुओं से सूचना के बतौर निवेदन किया है कि-विश्व व्यापी "कोरोना वायरस"की त्रासदी के इस भयावह समय में  समन्वय की सभी इकाईयाँ जरूरतमंदों की हर प्रकार से सहायता में संलग्न हैं। भारतवर्ष में तथा विदेशों में लंदन शहर,लेस्टर नगर,कावेंट्री एवं अन्य नगरों में सेवा कार्य चल रहे हैं ।समन्वय परिवार की स्वदेश-विदेशों में सक्रिय 14पंजीकृत ट्रस्ट,समितियाँ सेवा कर रही हैं। विदेशों में रह रहे भारतीय जन भारत में भी समन्वय परिवारों के माध्यम से अपने स्वजनों की सेवा करना चाहते हैं;मेरी उन सभी आत्मीय गुरुबंधुओं एवं बहिनों से निवेदन है ,आप सभी अपना आर्थिक सहयोग भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी द्वारा  सृजित:-
PM_CARES में सीधे प्रेषित करें।
           श्री आई.डी. शास्त्रीजी ने सभी को यह भी जानकरी दी है कि- भारतवर्ष में समन्वय परिवार की सभी शाखायें अपने-अपने स्तर पर सेवा कार्य में संलग्न हैं। जबलपुर, कानपुर,जोधपुर,ग्वालियर, फरीदाबाद, हल्द्वानी, जावद,नीमच,मंदसौर,रतलाम, उज्जैन,इन्दौर, आगर"मालवा",पोर्ट ब्लेयर(अंदमान-निकोबार द्वीप),अहमदाबाद, सूरत इन स्थानों से भी सेवा कार्य के समाचार मिल रहे हैं।
          श्री आई.डी.शास्त्री जी ने इस अवसर पर सभी को स्वस्थ -प्रसन्न रहने की शुभकामनाएं देते हुये कहा है कि-समन्वय सेवा ट्रस्ट,भारत माता जनहित ट्रस्ट तथा स्वामी सत्यमित्रानंद फाउण्डेशन द्वारा भी आर्थिक सेवायें की गईं हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...