भारत साधु समाज और आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति ने प्रशासन को सौंपा ढाई लाख का राशन
भारत साधु समाज के केन्द्रीय उपाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष म0म0 स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरि महाराज ने श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती, श्रीमहंत ललितानन्द गिरि और स्वामी कमलानंद महाराज के साथ प्रशासन को सौपें राशन के पैकेट
हरिद्वार 7 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा सवांददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) संत समाज निरंतर इस आपदा की घड़ी में शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहा है इसी क्रम में संत समाज की प्रतिनिधि संस्था भारत साधु समाज ने सवा लाख और आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति ने एक लाख उन्नीस हजार का राशन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रशासन को सौंपा। मंगलवार को जय राम आश्रम पीठाधिश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, सूरत गिरि आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विशश्वेरा नंद गिरि महाराज, कोठारी स्वामी कमलानंद महाराज और भारत माता मंदिर के श्री महंत स्वामी ललितानन्द गिरि महाराज ने भारत साधु समाज और आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति की ओर से प्रशासन को राशन के पैकेट सौंपे। इस अवसर पर दोनों संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment