भीमगौडा क्षेत्र में आपस में भिड रहे हैं भाजपाई

मंत्री /विधायक मदन कौशिक के लिए सिर दर्द बना राशन वितरण 


   हरिद्वार 21 अप्रैल, (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


हरिद्वार विधान सभा में जितना राशन बँट रहा है उतना राशन शायद ही कहीं और बँट रहा है लेकिन जिनके मुँह मंत्री जी का मुफ्त का माल लगा हुआ है उनका दिल भर ही नहीं रहा है सोच रहे हैं 2022 तक का राशन घर में भर ले  इसी आपाधापी मे राशन बँटवाना मंत्री जी के लिए सिर दर्द बन गया है आजकल    वार्ड नंबर 5, सूर्खिया बटोर रहा है।  मंत्री मदन कौशिक का आपदा राहत राशन बटवाने में भाजपाइयों मैं जूत पतरम की नौबत आ गयी हैऔर, कोविड-19 की महामारी के बीच जहां राज्य सरकार, सामाजिक संस्थाएं ,हमारे उत्तराखंड प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा भी स्वयं के प्रयासों द्वारा सभी वार्डो  में कच्चे राशन का वितरण समय-समय पर हो रहा है परंतु वार्ड नंबर 5 भीमगोड़ा हरिद्वार में इस राशन का वितरण राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते नहीं हो पा रहा पूर्व में जो सरकारी राशन नगर निगम कर्मचारियों और राजस्व कर्मचारियों के द्वारा बांटा जा रहा था उस राशन को बांटने में कथित धांधली का आरोप 5 नंबर वार्ड के पदाधिकारियों पर लग चुका है राशन वितरण के बीच में झगड़ा और गाली गलौज की घटना हो चुकी है .
सोशल डिस्टेंस के नियमो का खुलेआम उल्लंघन हुआ .परंतु आधा राशन बांटने के बाद विवाद के चलते पुलिस ने राशन वितरण का काम स्थगित करवा दिया.
फिर से यही प्रक्रिया दोहराई जा रही है ढाई सौ राशन किट जो की जनता को राहत देने के लिए आई है उस लिस्ट में करीब 500 लोगों के नाम लिस्ट में शामिल है भारतीय जनता पार्टी के हर नेता के पास अपनी एक लिस्ट है. 6 नंबर वार्ड में रामलीला भवन से राशन वितरित हो चुका है और दोनों ही बार जो राशन वितरीत हुआ वो चाहे उत्तराखंड आपदा राहत का राशन हो चाहे मदन कौशिक द्वारा भेजा गया राशन पुलिस ने भी रामलीला भवन में जिस प्रकार राशन वितरीत किया गया उसकी प्रशंसा पुलिस प्रशासन ने भी की . आज कोरोना महामारी के दौर में वार्ड नंबर 5 में राजनीतिक आपाधापी के बीच राशन वितरण नहीं हो पाना एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है क्योंकि भूख 8 घंटे इंतजार नहीं करती पर यहां राजनीतिक विवाद के चलते राशन वितरण नहीं हो पा रहा है इस बात ने जनता में बहुत ज्यादा रोष उत्पन्न कर दिया है  लोगों का कहना है कि इस आपदा की घड़ी में जबकि कोरोना के कारण लोगों के काम धंधे बंद है और गरीबों को 2 वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही इस समय राजनीतिक दलों में यह घटना एक शर्मनाक घटना के रूप में सामने आ रही है जिसमें मदन कोशिक का नाम भी कलंकित हो रहा है और भाजपा के  कार्यकर्ताओ  और नेता ओ की पोल भी खुल रही हैं। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...