- किसान सेवा सहकारी समिति , नंगला ईमरती ,ढ़ढेरा ने दिया सीएम राहत कोष में बीस हज़ार का सहयोग
चेयरमैन रवि राणा ने सीएम कोष मे जमा कराऐ बीस हज़ार रुपये
रूडकी 27 अप्रैल (अनिल लोहानी, संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) बहुउद्देश्य नगला ईमरती किसान सेवा सहकारी समिति ढ़ढेरा ने जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में करोना पीडितो की मदद के लिए बीस हज़ार रुपये का सहयोग प्रदान किया है, सहकारी समिति के चेयरमैन रवि राणा ने बताया कि किसान सहकारी समिति नंगला ईमरती किसानों की सेवा के साथ- साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन भी बडी शिद्दत के साथ करती हैं उन्होने ने कहा कि हमारा मानना है कि मानव सेवा ही ईश्वर की पूजा है किसान अन्नदाता हैं तो इस समय डाक्टर, पुलिस, स्वच्छता कर्मी ईश्वर का स्वरू है उनही की सेवा का अभियान जारी है जिसके अंतर्गत भोजन, मास्क, सेनेटाइजर राशन का वितरण आदि कार्य किये जा रहे हैं सीएम राहत कोष में सहयोग उसी सेवा भाव का एक छोटा सा प्रयास है।
No comments:
Post a Comment