महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट ने गरीब, मजदूरों को वितरित किया राशन
सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक संस्थाओ को मदद करने मे अग्रणी संस्था हैं महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट
हरिद्वार 18 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरीय हरिद्वार मे मुखिया गली भूपतवाला ,स्थिति प्रतिष्ठित सामाजिक, धार्मिक संस्था महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट ने लाक डाउन के समय दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले गरीब दिहाड़ी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए राशन वितरण कर मानवीय कार्य में अपना योगदान दिया। महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट मुखिया गली भूपतवाला के प्रबन्धक रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि संस्था ने प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारो को आटा, चावल, घी, तेल, चीनी, दाले आदि दे कर लाक डाउन के समय राहत देने का काम किया है। उन्होने बताया कि महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट हरिद्वार के संरक्षक मुकंदी लाल गोयल और ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल जैन की प्रेरणा से प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों को बडी संख्या में सूखा राशन वितरित किया गया, रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा शीतकाल में सैकड़ों स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े, क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो में जा कर बाँटे जाते हैं, महाराजा अग्रसैन सेवा सदन में संतजनो के लिए अन्न क्षेत्र संचालित किया जाता है जिसके अंतर्गत संतजनो को भोजन के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुऐ, गर्म कम्बल, वस्त्र आदि समय समय पर बाँटे जाते हैं। उन्हों ने बताया कि महाराजा अग्रसैन सेवा सदन ट्रस्ट हरिद्वार ने प्रयामरी स्कूल भूपतवाला के जीर्णोद्धार में भी विशेष सहयोग दिया है, बच्चों के बैठने के लिए मेज, बैंच के साथ ड्रेस, स्टेसशनरी आदि भी उपलब्ध करवाता रहता है।संस्था की धर्मशाला में तीर्थ यात्रीयो को रख रखाव की लागत मूल्य पर कमरे दिये जाते है और उत्तम भोजन की भी व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा की जाती है। शनिवार को राशन वितरण कार्यक्रम में अनीता मिश्रा, श्रवण कुमार, अनुज कुमार, कपिन्द्र कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment