दूषित पेयजल की आपूर्ति से त्रस्त दुर्गा नगर

दुर्गानगर में पानी की टंकी में निकल रहे सांप और कीड़े
क्षेत्रीय पाषर्द अनिरूद्ध भाटी ने जल संस्थान के अधिकारियों से पानी की लाइन की मरम्मत कराने की मांग
हरिद्वार, 25 अप्रैल। (अमर शदाणी, संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) दुर्गानगर क्षेत्र में पानी के नलों में कीड़े निकले पर क्षेत्रीय पार्षद ने अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता जल संस्थान से वार्ता कर पेयजल लाइनों की मरम्मत करवाने व कुएं में दवाई डलवाने की मांग की। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते जहां नागरिक अपने घरों में रहने को मजबूर हैं वहीं जल संस्थान की लापरवाही के चलते पानी की लाइन में लोगों के घरों में कीड़े निकल रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार वार्ड नंबर 3 स्थित दुर्गा नगर में देर रात्रि रीना वर्मा व अनिल कुमार के घरों में पानी का नल का खोलने पर कीड़ा युक्त पानी निकलने लगा, जिससे समूचे दुर्गा नगर में हड़कंप मच गया। दुर्गा नगर निवासी रीना वर्मा ने जैसे ही पानी भरा तो उनके बर्तन में सांप का बच्चा तैरने लगा, अनेक घरों में कीड़े युक्त पानी आने पर क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी से की। जिस पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने घरों में कीड़े युक्त पानी आने की शिकायत अधिशासी अभियंता जल संस्थान नरेश पाल से की। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि काफी समय से दुर्गा नगर के लोग पानी की अनियमित आपूर्ति, वॉल प्रेशर की समस्या से परेशान हैं जिस संदर्भ में अनेकों बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। महामारी के समय पेयजल लाइनों से कीड़े-सांप निकलने से क्षेत्रवासियों में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता राकेश बमरारा से वार्ता करते हुए उन्हें शीघ्र पेयजल लाइनों की मरम्मत कराने तथा पानी के कुएं में दवा डलवाने की मांग की। इस अवसर पर समाजसेवी गंगाराम पाल, जनेश्वर त्यागी, सुखेंद्र सिंह तोमर, अमित गुप्ता, आशु आहूजा, मनोज पाल, रामदयाल यादव, नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, भारत नंदा, विनोद पाठक, नाथीराम प्रजापति, अनिल प्रजापति समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...