ड्राईवरो को भोजन, राशन दे प्रशासन

आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन से माँगी ड्राइवरो के लिए राहत सामग्री 


ए डी एम सरदार हरवीर सिंह से मिले आटो महासंघ और ट्रक ड्राइवरो के हरिद्वार 17 अप्रैल  (विरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान के साथ आटो महासंघ और ट्रक ड्राइवरो के प्रतिनिधि ने अपर जिलाधिकारी सरदार हरवीर सिंह को ज्ञान सौपं कर ड्राइवरो के परिवारो के लिए राशन देने की मांग के साथ मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियो को राहत पैकेज देने की मांग करते हुए डी एल, परमिट की अवधि छह माह तक बढाने और इंश्योरेंस की अवधि को एक वर्ष तक करने की मांग मुख्य मंत्री से रखी। सरदार डी एस मान ने प्रशासन से ट्रक, बस, टैक्सी, आटो आदि के ड्राइवरो और स्टाफ आदि को इस संकट के समय भोजन के लिए राशन तुरंत उपलब्ध करवाने की मांग की, ए डी एम सरदार हरवीर सिंह को ज्ञापन देने वालो में
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजय वर्मा, आटो रिक्शा यूनियन सेक्टर दो भेल, पुल जटवाडा आटो यूनियन के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...