गंगोह मे धार्मिक, सामाजिक संस्थाऐ दे रही हैं जरूरत मंदो को भोजन
गंगोह-21 अप्रैल (आदेश नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा सहारनपुर) कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाॅकडाउन हुआ है। ऐसे गरीब व दिहाड़ी मजदूरों के समाने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इन्ही जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए गंगोह में सामाजिक संस्थायें, प्रशासन व निजी स्तर पर लोग एक भी व्यक्ति को भूखा न रहने देने के संकल्प के साथ जूटी है। जो घर घर राशन व भोजन पैकिट पहुंचाने का काम कर रही है। प्रतिदिन लगभग 1200 खाने के पेकिट श्री बाबा बंसी वालों की रसोई के कुमार फौजी, अमरदीप लाड्डी, पवन शर्मा, संदीप शर्मा, प्रंशात, प्रेस क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई के अरविंद टेबक, महेंद्र पाहुजा, हर्षद बजाज, सागर कुमार, वरूण, पीयूश, नितिन, लक्की सरदाना, अरविंद शर्मा, आषीश सैनी, सुरेश, सुनील शर्मा व नगर पालिका द्वारा संचालित रसोई के कासिफ, शहनवाज आदि द्वारा जरूरतमंदों के लिए पहंुचा रहे है। सरदार अरविन्द साढा नामदेव कम्पनी, व्यापारियों द्वारा संचालित श्री राम रसोई, मसूद परिवार सहित कई अन्य लगभग 200 पेकिट सूखा राशन जरुरतमंदों तक पहुंचाने के काम में लगे हैं। अन्य संस्थाओं व समाज सेवियों द्वारा इनका भरपूर सहयोग करने में लगे है।
No comments:
Post a Comment