गंगोत्री धाम के लिए सेवा सामग्री रवाना

मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने गंगोत्री धाम के लिए रवाना की आवश्यक सामग्री 


हरिद्वार 21 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड राज्य की चार धाम यात्रा बहुत जल्द शुरू होने जा रही है और इस कोरोना महामारी के कारण यात्रा पर काफी प्रभाव पड़ने जा रहा है उसी को देखते हुए विगत दिनों मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी महाराज के माध्यम से यह घोषणा की गई थी जब तक यह आपदा चलेगी तब तक गंगोत्री धाम का खर्च मां मनसा देवी ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा उसी को देखते हुए आज महंत श्री रविंद्र पुरी जी के माध्यम से मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा राहत सामग्री गंगोत्री धाम के व्यवस्था हेतु भेजी गई जिसमें एडीएम ललित नारायण मिश्रा एडीएम हरवीर सिंह मां मनसा देवी ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा अनिल शर्मा पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महंत राम रतन गिरी स्वामी राजपुरी ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया वही महंत श्री रविंद्र पुरी जी ने कहा जब तक यह आपका चलेगी मां मनसा देवी ट्रस्ट के माध्यम से गंगोत्री धाम की सेवा चलती रहेगी.वही इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रसाद सेमवाल एसएम जैन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा जी भी सम्मिलित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

रामनिवास आश्रम में मनाया गया गुरूजन स्मृति दिवस समारोह

गुरुजनों की विरासत को महंत दिनेश दास कर रहे हैं समृद्ध-- मदन कौशिक  रामनिवास आश्रम में मनाया गया गुरुजन स्मृति दिवस समारोह  हरिद्वार 17 नंबर...