रूडकी के व्यापारी अन्नपूर्णा ऐप से करेंगे राशन के आर्डर बुक
रूडकी 4 अप्रैल (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) रुड़की की सेवा के लिए तत्पर मेयर गौरव गोयलऔर नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा समय-समय पर क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, जोकि सराहनीय हैl इसी दिशा में आज नगर निगम व रुड़की व्यापार मंडल के मध्य क्षेत्र की जनता की सुविधा हेतु व्यापारियों ने एक कदम उठाते हुए यह सुनिश्चित किया कि वो जनता के आर्डर नगर निगम द्वारा बनाई गई अन्नपूर्णा रुड़की नगर निगम ऐप के माध्यम से संध्या 3:00 से 7:00 के बीच जनता से ऑर्डर बुक कराएंगे और अगले दिन प्रातः 7:00 बजे से 1:00 के बीच उनके द्वारा बुक कराए गए ऑर्डर को उनके घर में डिलीवरी देकर पूरा करेंगेl इससे जहां एक और सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या का समाधान होता है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता को अपनी आवश्यकता का सामान घर पर उपलब्ध हो जाएगा l इसके लिए 52 व्यापारियों ने स्वेच्छा से क्षेत्र के लोगों की समस्या हेतु स्वयं पहल की है जो एक सम्माननीय निर्णय है l इसके साथ साथ नगर निगम के कर्मचारियों और क्षेत्र के पार्षदों के मध्य उचित तालमेल बैठाकर प्रतिदिन सैनिटाइजिंग व नालियों की सफाई का कार्य जोरों से चल रहा है l यहां गोविंद कृपा परिवार माननीय मेयर जी से एक निवेदन और करना चाहता है कि सैनिटाइजिंग के साथ-साथ मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए छिड़काव भी कराया जाए क्योंकि प्रत्येक वर्ष नगर निगम में नए सम्मिलित हुए क्षेत्रों में हजारों परिवारों को मच्छरों के प्रकोप के वजह से फैलने वाली बीमारियों के कारण जन और धन की हानि होती हैl अतः समय रहते इस तरफ भी ध्यान दिया जाए l गोविंद कृपा परिवार नगर निगम के समस्त कर्मचारियों की कर्मठता के कारण हार्दिक आभार प्रकट करता है तथा भविष्य में भी उनके इसी प्रकार के कार्यों की आशा रखता है l रुड़की क्षेत्र में प्रशासनिक प्रशासन व स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी बड़ी अहम भूमिका है l क्षेत्र को पूरी तरह से कंट्रोल में रखने में उनकी भूमिका प्रशंसनीय हैl रुड़की के एसडीएम से हमारा नम्र निवेदन है कि वह सरकारी राशन की दुकान में राशन किस प्रकार बांटा जाएगा तथा प्रत्येक व्यक्ति( बीपीएल परिवार / खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले परिवार/ एपीएल परिवार )को कितना राशन मिलेगा यह स्पष्ट रूप से एक नोटिस लगवा दे, ताकि राशन लेने वालों के मन में किसी प्रकार की शंका ना हो और राशन डीलर जनता के हक पर डाका न डाल सके।
No comments:
Post a Comment