गीता कुटीर तपोवन सप्तसरोवर ने दिया ग्यारह लाख का सहयोग

 


श्री गीता कुटीर तपोवन सप्त सरोवर (मुमुक्षु मंडल) की ओर से प्रधान मंत्री राहत कोष में 11 लाख का सहयोग दिया गया


हरिद्वार  5 अप्रैल (अमर शदाणी, सवांददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) धर्म नगरी हरिद्वार की प्रतिष्ठ धार्मिक संस्था श्री गीता कुटीर तपोवन सप्तसरोवर (मुमुक्षु मंडल) की ओर से करोना पीडितो की सेवा और मदद के लिए 11लाख का सहयोग प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया गया है उक्त जानकारी गीता कुटीर के प्रबंधक शिव दास दूबे ने देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय आपदा के समय अपने सामाजिक और मानवीय कर्तव्यो का निर्वाहन करते हुए श्री गीता कुटीर तपोवन सप्तसरोवर (मुमुक्षु मंडल) ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का योगदान पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से दिया है । शिव दास दूबे ने बताया कि हरिद्वार में संतसेवा के लिए प्रसिद्ध श्री गीता कुटीर तपोवन अन्न क्षेत्र के द्वारा एक हजार संतो के लिए गंगा जी के बंदे पर भोजन की व्यवस्था की गई है पहले व्यवस्था आश्रम में ही वर्षो से संचालित हो रही थी, जिसे प्रशासन के आदेश पर गंगा जी के बंदे पर स्थानांतरित किया गया है 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...