- ग्रीन आर्मी सोसायटी बन रही हैं मानव सेवा का प्रयाय, जरूरतमंदो को वितरित कर रही है भोजन और राशन
रूडकी 30 अप्रैल (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) ग्रीन आर्मी इंडिया सोसायटी लाक डाउन के चलते जरूरतमंदो को भोजन, राशन और दवाई, मास्क, सेनेटाइजर वितरित कर हर उस आदमी को राहत पहुंचाने का काम कर रही है जो करोना महामारी के चलते अपने दैनिक भोजन की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं शुभम् चौहान, चेयरमैन रवि राणा और समाजसेवी कुलदीप कौर अपनी टीम के साथ भोजन, राशन और साग सब्जी के पैकेट तैयार कर गरीब मजदूरों की बस्तियों में बाँट रहे हैं। चेयरमैन रवि राणा ने बताया कि यह मानवीय कार्य है संकट के समय हर व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार अपने पडौसी और जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए, शुभम् चौहान ने बताया कि लाक डाउन के चलते यह कार्य शुरु किया गया था और निरंतर जारी है, इस मानवीय कार्य में मोनू प्रताप, शिवम् लोधी, संजीव कुशवाह, उज्जवल राणा,पंकज राणा, अभिषेक पुंडीर सहित संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सहयोग कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment