हरिद्वार की प्राचीन धार्मिक एवं समाजसेवी संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट


  • समाजसेवा को समर्पित संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार 

  •  

  • मैनेजिंग ट्रस्टी राजा श्री अरविंद पीत्ती (मुम्बई) की प्रेरणा से हो रहे हैं मानव मात्र की सेवा के लिए कार्य 

  •  

  • हरिद्वार (संजय वर्मा)  हरिद्वार की प्राचीन धार्मिक, सामाजिक संस्थाओ में से एक 1931 में स्थापित नरसिंह भवन ट्रस्ट अपनी स्थापना के 90 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है राजा बहादुर बन्सी लाल मोती लाल जी के द्वारा गंगा तट पर तीर्थ यात्रीयो के ठहरने के लिए यह धर्मशाला बनवाई गई थी जिसमें भगवान लक्षमी नरसिंह का मंदिर स्थापित किया गया जो हरिद्वार में अद्वितीय है। नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय जी ने इस संस्था के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्राचीन संस्था है जो हरिद्वार में अपने सेवा कार्यो के लिए जानी जाती हैं। वर्तमान मैनेजिंग ट्रस्टी राजा श्री अरविंद पीत्ती जी की प्रेरणा से धर्मशाला हिन्दू तीर्थयात्रीयो को मात्र रख रखाव के भुगतान पर आश्रय, उपल्बद्ध करवाती है, वर्ष में कम से कम दो बार निशुल्क मैडिकल कैम्प आयोजित किये जाते है जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित होते है, वर्ष में एक बार विशाल नेत्र चिकित्सा और मोतियाबिंद जाँच और चिकित्सा निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमे 150 से 200 लोगों को मुफ़्त में आँखों के आप्रेशन लैंस प्रत्यारोपित करवायें जाते हैं और नजर के चश्मे बाँटते जाते है। राजेन्द्र राय ने बताया कि वर्ष में एक बार यह बड़ा आयोजन होता है जिसमें लोगों को फ्री मैडिकल जाँच, दवाई उपल्बद्ध करवाई जाती हैं, इसके अलावा नरसिंह भवन में शहर की प्रतिष्ठ लाइब्रेरी स्थापित है जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के  बढ़ते प्रभाव के समय में भी अपनी विशेष पहचान बनाऐ हुए हैं,। नरसिंह भवन धर्मशाला के प्रबंधक ओनकार राय ने बताया कि नरसिंह भवन में अन्न क्षेत्र भी संचालित होता है जिसके अन्तर्गत देश में लाक डाउन के चलते मैनेजिंग ट्रस्टी राजा श्री अरविंद पीत्ती जी की प्रेरणा से जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट, असहाय लोगों को राशन, सेनेटाईजर, साबुन, मास्क आदि विगत 5 अप्रैल से वितरित किया जा रहा है, प्रतिदिन 250 से 450 लोगों तक भोजन के पैकेट पुलिस प्रशासन के सहयोग से वितरित किये गए। उन्हों ने बताया कि करोना संक्रमण के बढ़ते केसो और भोजन वितरित करने में आ रही दिक्कतो ,सोशल डिस्टेंशिग की भिखारियो द्वारा उडाई जा रही धज्जियो के कारण अभी यह कार्य रोक दिया गया है जिसे पुनः किसी और सेवा कार्य के रूप में शुरू किया जाऐगा। 
              नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के द्वारा लाक डाउन के चलते किये गये सेवा कार्यो की पुलिस प्रशासन, उप कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह, कोतवाल हरिद्वार, व्यपार मंडल के पदाधिकारीयो ने प्रशंसा करते हुए  नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय और प्रबंधक ओनकार राय तथा समस्त ट्रस्टीयो की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया है


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...