जरा ध्यान दें

आशीष झा की कलम से साभार


नमस्कार मित्रो..सुबह से सोशल मीडिया पर एक मुद्दा विपक्षी दल के द्वारा चलाया जा रहा है, की मोदी जी ट्रम्प से डर गये हैं। कुछ बातें आप सभी के बीच साझा करने का मन हो रहा है। आप सबने एक सशक्त महा नायक को अपने देश का प्रधानमंत्री चुना है वो भी प्रचंड बहुमत के साथ। मुझे ये लिखते हुए बहुत गर्व है कि अब तक के इतिहास में अगर किसी ने अमेरिका जैसे राष्ट्र को भारत के करीब और बराबर खड़ा किया है तो वो #नरेंदमोदी है...👍 वरना इससे पहले के प्रधानमंत्री पीछे ही खड़े होते थे।
डोनल्ड ट्रम्प जोकि मोदी जी को एक #Tough #Negotiator(मोल भाव करने वाला) की संज्ञा देते हैं। क्योंकि ट्रम्प जानते हैं कि मोदी एक कुशल व्यापारी है। और खुद ट्रम्प एक कुशल व्यापारी है...शनिवार से निवेदन करने वाले अमेरिका को भारत ने आज #hydroxychloroquine के लिये हामी भरी है वो भी मानवता के आधार पर। 
पर आप भी सोचिये की एक विकसित देश एक विकासशील देश के आगे हाथ फैलाये खड़ा है।
भारत सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है पहले अपने देश की पूर्ति होगी फिर पड़ोसी देश और USA को निर्यात होगी।
पर इसके पीछे की कहानी बहुत गहरी है...मोदी जी ने अमेरिका के साथ क्या क्या डील किया होगा बहुत जल्द ही सामने आएगा...
पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों....😊😊👍👍


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...