जय जय श्री

 दीपक प्रज्वलित कर मनाई राम नवमी


रूडकी 2 अप्रैल (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)   रामनवमी के शुभ अवसर पर रुड़की क्षेत्र के वासियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं हिंदू धार्मिक गुरुओं  की बातों का अनुसरण करते हुए अपने घरों में नौ दिए जलाए और  पापियो एवं दुष्टों का नाश करने वाली माता रानी से  समाज में फैले इस वायरस से लड़ने की शक्ति देने का आह्वान किया l साथ ही साथ  समाज के वे लोग  जो इस विषम परिस्थितियों में  सरकार  द्वारा देश की जनता की सुरक्षा हेतु उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों का पालन नहीं कर रहे हैं , उनको सद्बुद्धि देने की प्रार्थना कीl  लोगों ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने घर में प्रज्वलित  दीपों का फोटो भेज कर एक दूसरे को बधाई दी और उनके परिवार के सुखद जीवन की कामना की l इस अवसर पर लोगों ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में धनराशि डालकर सरकार के हाथ मजबूत करने की भी प्रार्थना की l समाज में चारों तरफ कोरोना वायरस से लड़ने का दृढ़ निश्चय नजर आया l लोग नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाते , वह इसके होने वाले दुष्परिणामों को बताते भी नजर आएl श्रद्धालुओं ने अपने घर में स्वयं हवन करके घर की शुद्धि करण और घर को वायरस से मुक्त किया l आज लोग अपने पूर्वजों के द्वारा बनाए गए नियमों, जिसमें  हवन   करके घर से कीटो और वायरसों को दूर करने के तरीकों को उचित ठहराते नजर आएl आने वाले समय में अपनी पुरानी संस्कृति की तरफ अग्रसर होने की प्रतिज्ञा करते नजर आएl इस अवसर पर लोग अपने पुराने रीति रिवाज को याद करते नजर आए जिनको वह काफी समय से नजरअंदाज किए बैठे थे l अपने इष्ट मित्रों के साथ उन्होंने अपने पूर्वजों के विचारों को साझा किया और उसका लॉजिकल तथ्य भी प्रकट कियाl जो कि भारतीय संस्कृति के लिए एक  शुभ संकेत हैl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...