आध्यात्मिक विभूतियो ने आशीर्वाद के साथ दिया सरकार को आर्थिक सहयोग
हरिद्वार। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता के आह्वान व सामाजिक दूरी अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा समाज के सामर्थ्य वान व्यक्तियों द्वारा इस लड़ाई में पीड़ितों व व्यवस्था हेतु सहयोग के लिए किए गए आह्वान की श्रंखला में उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने तीर्थ नगरी हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र स्थित अनेक धार्मिक संस्थाओं में धर्माचार्य व संत महा पुरुषों से भेंट कर प्रधानमंत्री जी का संदेश देते हुए उनसे आग्रह किया की वह अपने शिष्य व अनुयायियों को संदेश देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए जागरूक करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वंचित समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की मदद में आगे हाथ बढ़ाएं मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य कर रही है इस आपदा के काल में समाज के सभी वर्गों का सहयोग सरकार को मिल रहा है इसी श्रंखला में उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था तुलसी मानस मंदिर के पर परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी जी महाराज ने ₹125000 (एक लाख पच्चीस हजार)व कल्याण कमल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी कमलानंद जी महाराज ने ₹500000(पाच लाख) तथा श्री राम कृपा धाम ट्रस्ट की प्रमाद यक्षा प्रख्यात कथा व्यास डॉ विश्वेश्वरी देवी जी ने ₹50000 (पचास हजार)का चेक प्रधानमंत्री केयर फंड में प्रदान करने हेतु शहरी विकास मंत्री शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को सौंपा । महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी महाराज व स्वामी कमलानंद जी महाराज ने कहा कहा कि संत समाज ने सदैव राष्ट्र को दिशा देने का कार्य किया है ऐसी संकट की घड़ी में संत समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को साधुवाद देते हुए अपना यथासंभव सहयोग प्रदान कर रहा है इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी अनिल मिश्रा विदित शर्मा स्वामी गिरिशानंद स्वामी तत्वनंद महाराज, हरि महाराज कामेश्वर पूरी, अंशु तिवारी, केवल पांडे, मुन्ना पांडे, जटाशंकर दुबे जी महाराज बागेश्वर पांडे मुकेश राणा नीरज शर्मा विपिन शर्मा भारत नंदा समेत उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment