कम कमीशन में कैसै उठाऐ राशन डीलर कोटा

राशन डीलरों ने कम कमीशन के कारण खाद्यान्न उठाने में जताई असमर्थता


हरिद्वार 29 अप्रैल (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) राशन डीलरों को निशुल्क चावल का किराया वह कमीशन के संबंध में बहादराबाद एफ सी आई गोदाम के माध्यम से एवम खाद्यान विभाग दुवारा राजकीय उचित दर विक्रेताओं को बार-बार दबाव दिया जा रहा है कि फ्री वाला चावल माह मई 2020 का उठान करें । जबकि राशन डीलरों का कहना है कि हमें इसका आने जाने का किराया व कमीशन तथा पल्लेदारी ही नहीं मिल रही है जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है और हमारी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है  । मीडिया के माध्यम से हमारी सरकार से प्रार्थना है कि हमें आने जाने का किराया तथा कमिशन दिलाने की कृपया करें । इसी क्रम में हमें जो डेल दी जा रही है।उसको हम सरकार से ₹40.82 पैसे में ले रहे हैं और कार्ड धारक को केवल मात्र 18 पैसे के कमीशन से ₹41 किलो में बेच रहे हैं। जिसमें हमारा टोटल खर्च बिना कमीशन के प्रति कुंटल लगभग ₹55 आता है  और इसी तरह ए पी एल के गेहूं तथा चावल में भी हमें केवल किराए सहित अट्ठारह पैसे प्रति किलो कमीशन सरकार देती है क्या इस अट्ठारह पैसे में हम गेहूं चावल का किराया ,पल्लेदारी, राशन डीलर ही देते हैं ।क्या इस 18 पैसे डीलर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं कदापि नहीं कर सकते इसलिए हमें इन खाद्यानों पर भी बीपीएल खाद्यान्न वाला कमीशन ही दिया जाए अन्यथा अग्रिम माह का राशन उठाने में सभी राशन डीलर असमर्थ हो जाएंगे। जिसमें मुख्य राजेश कुमार औरंगाबाद जियापोता विजेंद्र सिंह और दिनेश कुमार अजीतपुर तथा कृष्णकांत भोगपुर भूप सिंह ,मनोज कुमार पंजनहेड़ी मुकेश कुमार मिश्रपुर  सुदेश कुमार कटार पुर रविंद्र कुमार बिशनपुर  मुसस्वर घिससुपुरा, भीम सिंह पथरी,  विजयपाल ,नौसा ,विजयपाल पथरी,भीम सिंह पथरी, रविंदर प्रधान पथरी, सम्पूर्ण,विक्रम सिंह,आशीष नेगी,सुरेश जगजीतपुर,अर्चिन जगजीतपुर,राकेश बहादराबाद,सुनील,आदि ने अपने विचार रखे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...