लाक डाउन में स्पेयर पार्टस आदि की दुकान भी खुले

लाक डाउन मे  ट्रांसपोर्टो के लिए स्पेयर पार्टस, मैकनिकल दुकानों, टायर पेंचर रिपेयर आदि की दुकानो को भी दी जाएं खोलने की छूट :-डी एस मान 


उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने की सरकार सरकार से राहत देने की मांग 
हरिद्वार 24 अप्रैल आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान, महामंत्री आदेश सैनी, उपाध्यक्ष अनुसूईया प्रसाद उनियाल और सुधीर कुमार जोशी ने उत्तराखंड के समस्त ट्रांसपोर्टस की ओर से उत्तराखंड सरकार से लाक डाउन में स्पेयर पार्टस, मैकनिकल दुकानों, टायर पेंचर रिपेयर आदि की दुकानो को भी खोलने की मांग की है जिससे आवश्यक वस्तुओं, की ढुलाई में लगे ट्रकों आदि की मरम्मत करवाई जा सके। सरदार डी एस मान ने प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि हमारी मांग से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होगी क्यों कि आम जनता से इन दुकानो का कोई लेना देना नहीं है और ऐसी दुकानो की संख्या भी कम है आदेश सैनी, अनुसूईया प्रसाद उनियाल आदि ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि ट्रांस्पोर्ट व्यवसाय देश को गतिशील रखता है और ट्रक, बसे, टैंकर, आदि आवागमन का मुख्य साधन हैं इसके चलते स्पेयर पार्टस, मैकनिकल दुकानों, टायर पेंचर रिपेयर आदि की दुकानो का खुलना आवश्यक है। आटो महासंघ और टैक्सी यूनियनो ने भी अपने ने़ताओ की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से शीध्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी गीतानंद जी महाराज को संत समाज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ब्रह्मलीन स्वामी गीतानंद जी महाराज को संत समाज ने दी  श्रद्धांजलि हरिद्वार 15 नवंबर तीर्थ नगरी हरिद्वार में संत सेवा, गौ सेवा और निर्धन असहा...