मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में तैयार हो रहे हैं मास्क

मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में बालिकाओं ने किये


मास्क तैयार


मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ की संस्थापिका साध्वी कमलेश भारती की प्रेरणा से मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में रहने वाली बालिकाओ ने करोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तैयार किये है जिन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जाऐगा, मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ की संचालिका ममता अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहाँ रहने वाली बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कढाई, पेंटिंग, टाइपिंग, कम्प्यूटर, कुकिंग आदि कार्य सीखाऐ जाते हैं, जिसके चलते बालिकाओ ने मास्क बनाने शुरू किये है।  


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल से होगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

21 से 25 नवंबर तक गैंडीखाता में आयोजित किया जाएगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार /गैंडी खाता 20 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा व...