मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में तैयार हो रहे हैं मास्क

मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में बालिकाओं ने किये


मास्क तैयार


मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ की संस्थापिका साध्वी कमलेश भारती की प्रेरणा से मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ में रहने वाली बालिकाओ ने करोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तैयार किये है जिन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जाऐगा, मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ की संचालिका ममता अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहाँ रहने वाली बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कढाई, पेंटिंग, टाइपिंग, कम्प्यूटर, कुकिंग आदि कार्य सीखाऐ जाते हैं, जिसके चलते बालिकाओ ने मास्क बनाने शुरू किये है।  


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...