आपदा के समय मददगार बने देवदूत (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
रूडकी यह एक पुरानी कहावत है कि जब दुख आता है तो अपने और पराए का पता चल जाता है l वर्तमान समय में पूरा संसार कोविद 19 नामक वायरस से त्रस्त है समाज के विभिन्न वर्गों के लोग , सामाजिक संस्थाएं एवं सरकारी तंत्र अपने स्तर पर लोगों की सेवाओं मे लगी है l हरिद्वार जनपद में रुड़की क्षेत्र में, क्षेत्र के विधायक माननीय प्रदीप बत्रा जी एवं मेयर माननीय गौरव गोयल जी के परस्पर तालमेल से एवं क्षेत्र की जनता के सहयोग के कारण क्षेत्र में यह वायरस ज्यादा हावी नहीं हो पाया l माननीय विधायक प्रदीप बत्रा जी जहां एक ओर अपनी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों तक खाने की सामग्री पहुंचाने वह सामाजिक संस्थाओं से तालमेल बनाकर इस मुहिम को सफल बनाने में जी जान से लगे हैं , तो दूसरी तरफ माननीय मेयर गौरव गोयल जी निगम की अपनी टीम के साथ व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पूरे रुड़की क्षेत्र में दवाई छिड़काने व स्वच्छता पर पूरा ध्यान रखे हुए हैं गौरव जी का अपनी टीम को मोटिवेट करना तथा उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए क्षेत्र में इस वायरस को फैलने से रोकने में उनकी वचनबद्धता काफी कारगर सिद्ध हो रही है l रुड़की क्षेत्र में प्रदीप बत्रा जी एवं गौरव गोयल जी के मध्य का तालमेल क्षेत्र के विकास, नागरिक सुरक्षा एवं स्वच्छता का पर्याय बन चुका है l इसके पीछे मुख्य कारण दोनों में अहम की भावना ना होना व समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है l एक नाम - माननीय सुबोध राकेश जी जोकि अपने नेक कर्मो एवं सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए जाने जाते हैं इस समय अपने कार्यों के वजह से क्षेत्र में चर्चा का विषय है l इस महामारी के समय समाज के कुछ नेता जो कि मुख्यतः राज्य मंत्री या केंद्रीय मंत्री के आगमन पर दिखाई देते थे आजकल पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं यह एक चिंतन का विषय है गोविंद कृपा परिवार उनसे आशा करता है कि मुसीबत की इस घड़ी में वह अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए समाज के पीड़ित लोगों की सेवा में लगे l भारतीय संस्कृति इसी के लिए जानी जाती है l साथ ही साथ समाज के वे लोग जो बिना किसी स्वार्थ के क्षेत्र के निवासियों की सेवा में लगे हैं गोविंद कृपा परिवार की तरफ से उनको धन्यवाद
No comments:
Post a Comment