नगर निगम की भूमि पर बनेगा 500 बेड का चिकित्सालय
कोविड 19 आपात बोर्ड बैठक में सर्व समिति से हुआ प्रस्ताव पारित
हरिद्वार। नगर निगम की कोविड़ 19 आपात बोर्ड बैठक में मेडिकल कॉलेज के साथ ही 500 बेड के चिकित्सालय हेतु भूमि आवंटन किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया ।नगर निगम की आपात बोर्ड बैठक में मेयर अनीता शर्मा विधायक आदेश चौहान की उपस्थिति में एमएनए नरेंद्र सिंह भंडारी के संचालन में आयोजित बैठक में पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मदन कौशिक जी शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड की पहल पर मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव पास करते हुए उसके निर्माण की अनुमति देते हुए बजट पारित कर दिया गया है साथ ही 500 बेड के अस्पताल निर्माण हेतु मानकों के अनुरूप जितनी भूमि की आवश्यकता है वह भूमि बिना शर्त निशुल्क स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की जाए पार्षद अनिरुद्ध भाटी के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से बोर्ड में पारित किया गया साथ ही अनिरुद्ध भाटी ने प्रस्ताव रखा की कोविड कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए। सैनिटेशन के कार्य को गली मोहल्लों के साथ-साथ प्रत्येक घर में सैनिटेशन का कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि सैनिटाइज हेतु दो टैंकर तुरंत खरीदेे जाएं जिससे दवाओं के छिड़काव का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके ।प्रत्येक वार्ड में कमजोर वर्ग के नागरिकों हेतु दो हजार मास्क व दो हजार ग्लब्ज का निशुल्क वितरण पार्षदों के माध्यम से कराया जाए। सभी वार्डों में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था कर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। नगर निगम के समस्त सफाई कर्मियों व आपदा राहत कार्यों में जुटे कर्मचारियों हेतु मास्क दस्ताने जूते सैनिटाइजर व विशेष ड्रेस की व्यवस्था की जाए। पार्षद विनीत जोली ने कहा किस समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अन्न वितरण की व्यवस्था को पार्षदों के माध्यम से वार्डों में किया जाए एमएनए नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि जगजीतपुर में जहां पूर्व प्रस्ताव के अनुरूप मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि आवंटित की जा रही है वही 500 बेड के अस्पताल हेतु आज बोर्ड में पारित प्रस्ताव के अनुरूप भूमि आवंटन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक नगर निगम के कार्यों में किसी भी प्रकार के धन की कमी नहीं होने देंगे नगर निगम के सुचारू संचालन हेतु नगर निगम को अपनी आय बढ़ाने होगी साथ ही प्रदेश सरकार भी जनहित के कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करेगी अनीता शर्मा ने भी मेडिकल कॉलेज वाह 500 बेड के अस्पताल के निर्माण की मंजूरी हेतु भूमि आवंटन के प्रस्ताव को अपना समर्थन देते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से हरिद्वार की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से पार्षद राजेश शर्मा अनिल वशिष्ठ विनीत चौहान सुनीता शर्मा किरण जैसल योगेंद्र सैनी अर्जुन चौहान नागेंद्र राणा बबीता वशिष्ठ ललिता चौहान सपना शर्मा ललित सिंह रावत विवेक उनियाल सुनील अग्रवाल गुड्डू नितिन राणा प्रशांत सैनी विकास कुमार सचिन अग्रवाल मनोज परवलिया लोकेश पाल पिंकी चौधरी निशा नौटियाल पीएस गिल एकता गुप्ता कलावती नेगी महावीर वशिष्ठ कैलाश भट्ट अनुज सिंह उदयवीर सिंह चौहान राजीव भार्गव राधे कृष्ण शर्मा शुभम मंडोला आशा सारस्वत समेत सभी पार्षदों ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया।
No comments:
Post a Comment