नरसिंह भवन ट्रस्ट ने विष्णु घाट के पार बाँटे भोजन पैकेट
हरिद्वार 22 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार एक सार्वजनिंक धर्मार्थ चेरीटेबल संस्था है जो समय-समय पर जनहित मे समाजिक सेवा के लिये सदैव तत्पर रहती है करोनां महामारी lockdwon के कारण उतपन्न भुखमरी मे गरीब, बेसहरा,बेरोजगार जरुरतमन्द लोगो को राशन , भोजन पैकेट, मास्क,दस्ताने,साबुन आदि lockdwon मे 5 अप्रैल से निरंतर वितरित किये जा रहे है 5 अप्रैल को यह अभियान मैनेजिंग ट्रस्टी श्री राजा साहब अरविंद पित्ती जी की प्रेरणा से प्रारम्भ कर दिया था! जिसमे ट्रस्ट ने 22अप्रैल को 18वाँ दिन भी जरुरतमंद लोगो को lockdwon नियमो पालन करते हुये सोसल डिस्टेंस से हरिद्वार प्रसासन द्वारा निर्धारित विष्णु घाट के पार गंगा किनारे पुलिस प्रसासन के सहयोग से 650 भोजन पैकेट को तैयार करके जरुरतमंद लोगो मे वितरण किया गया!ब्यपार मंडल के जिला सचिव संजीव नैयर संजय त्रिवाल सालिन शंकर भी भरपूर सहयोग कर रहे है जिसके लिये ट्रस्ट अभार प्रगट करता है! नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय और प्रबंधक ओनकार राय ने बताया कि ट्रस्ट निरंतर बिना किसी रुकावट के इस सेवा अभियान को जारी रखेगा!
आवश्यकताअनुसार भोजन पैकेट को बढाया जाऐगा।
No comments:
Post a Comment