नरसिंह भवन ने पुलिस को सौंपे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट

नरसिंह भवन ट्रस्ट ने पुलिस को सौंपे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट 
5 अप्रैल से निरंतर जारी है भोजन वितरण का कार्य 
पुलिस चौकी रोडी बेलवाला को सौंपे 385 भोजन पैकेट 


हरिद्वार 17 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 
नरसिंह भवन ट्रस्ट ने भोजन वितरण के कार्य में सोशल डिस्टेंश कायम रखने के उद्देश्य और प्रशासन की गाइड लाइन को फालो करते हुए आज से भोजन वितरण के मानवीय कार्य को पुलिस के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया जिसके अंतर्गत नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय ने हरकी पौड़ी क्षेत्र से लगी बेलवाला पुलिस चौकी  को जरूरतमंद लोगों को बाँटने के लिए 385 भोजन के पैकेट सुपुर्द किये। प्रबंधक ओनकार राय ने बताया की ट्रस्ट, सरकारी अस्पतालों मे भी मरीजो के तिमांदारो, जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट प्रदान करने के बारे में योजना बना रहा है ,हमारा यह प्रयास है कि लाक डाउन के चलते कोई भूखा न रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...