सोशल डिस्टेंशिग के साथ नृसिंह भवन ट्रस्ट वितरित कर रहा हैं मास्क और भोजन
14 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा सेवा अभियान
हरिद्वार 8 अप्रैल( विरेन्द्र शर्मा सवांददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट का भोजन वितरण का कार्य सोशल डिस्टेंशिग के साथ निरंतर जारी है बुद्धवार को भोजन वितरित के साथ ही नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेन्द्र राय की प्रेरणा से प्रबंधक ओनकार राय ने लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाईजर और मास्क वितरित का कार्य भी प्रारंभ करवाया, यात्रीयो, भिखारियो, निराश्रित जनों को पोहा और भोजन के पैकेट वितरित किये गए। नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेन्द्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा कार्य 14 अप्रैल अथवा लाक डाउन की अवधि तक जारी रहेगा। इस अवसर पर कमलाकांत उपाध्याय, सरोज प्रसाद, समाजसेवी संजय वर्मा, सुदीप बनर्जी, विद्या शंकर प्रवीण कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर व्यपारी नेता संजीव नैय्यर, तेज प्रकाश साहु, गंगा शरण चंदेरीया आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment