पार्षद कर रहे है जनसेवा

नगर निगम के पार्षद भी कर रहे है जनसेवा 


रूडकी  4 अप्रैल  (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) नगर निगम रूडकी मेप इस बार अनेक नए चेहरे पार्षद के रूप में सामने आएl इनमें से अधिकांश चेहरे अपने क्षेत्र के विकास के लिए काफी जागरूक है l यह वह चेहरे हैं जो अपनी प्रतिष्ठा एवं व्यवहारिकता के कारण जनता द्वारा चुने गएl इन चेहरों से क्षेत्र की जनता को काफी आशाएं हैं l यद्यपि इनमें से अधिकांश  पार्षद अपने मेयर के , सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत के कारण उनसे प्रसन्न है, परंतु निगम के अधिकारियों द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैए के कारण काफी पार्षद नाराज नजर आएl इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 10 के पार्षद माननीय प्रमोद पाल जी से मुलाकात का अवसर मिला l उनसे जब यह सवाल पूछा गया, कि आपके द्वारा अपने क्षेत्र में क्या किया जा रहा है तो उनका एक ही उत्तर था कि क्षेत्र की जनता से जाकर पूछिए कि क्या मैं उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरता हूं कि नहीं l इसके पश्चात उन्होंने अपनी फाइल निकालकर उनके द्वारा दिए गए विभिन्न प्रस्ताव तथा निगम के अधिकारियों से इस विषय पर चल रही बातों को एक-एक करके गिनायाl  पार्षद प्रमोद पाल जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है l जो आज भी निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वयं कार्य कराते हैं और उनको उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं l यह  वह भी मानते हैं कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ जिसके कारण उनका क्षेत्र काफी पिछड़ा रह गया l पर अपनी कर्तव्यनिष्ठा और मेयर जी द्वारा दिए गए आश्वासनों के  आधार पर वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए आशान्वित हैं l उनके अनुसार उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में जलभराव की समस्या , नालियों का निर्माण, पुलिया का निर्माण , पानी की सप्लाई एवं रोड की खस्ता हालत  को सुधारना हैl क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था, गरीब तबकों को उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित करना हैl  इस बीच मैंने क्षेत्र के लोगों से जब माननीय प्रमोद पाल के विषय में पूछा तो उनका एक ही उत्तर था कि यह व्यक्ति निगम के कर्मचारियों के साथ स्वयं कार्य कर यथा योग सहायता करता है इसके अंदर किसी भी प्रकार की अहम की भावना नहीं है l वे लोग भी आशा करते हैं कि भविष्य में इस क्षेत्र के विकास में उसकी अहम भूमिका रहेगीl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...