पंचायती राज दिवस

ग्राम विकास अधिकारी के संयोजन में जमालपुर कंला पंचायत घर में प्रधान मंत्री की विडियो कान्फ्रेंस में शामिल हुए ग्राम प्रधान और सदस्य 
 हरिद्वार 24 अप्रैल (रजत अरोड़ा  सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर पूरे देश के  ग्राम प्रधानोऔर पचांयत सदस्यों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ उनके विचारों और उपलब्धियो को भी जाना, बहादराबाद ब्लाक के ग्राम जमालपुर कंला के पंचायत घर में ग्राम विकास अधिकारी विनोद मिश्रा के संयोजन और सचिव अमन दीप कौर की उपस्थिति में ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा, सदस्य जावेद, सोनिया, कमलेश, रवि, सन्नी, दिलशेर आदि ने प्रधान मंत्री की विडियो कान्फ्रेंस में शामिल हों कर पंचायत राज विभाग की योजनाओं और उपलब्धियो की जानकारी प्राप्त की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...