रामलीला समिति जमाँलपुर जरूरतमंदो को वितरित कर रही भोजन
श्री रामलीला समिति जमाँलपुर कला के माध्यम से इन दिनों ग्राम जमालपुर कलां में ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, समाजसेवी विनय राज राणा, प्रमिल चौधरी, सहित रामलीला समिति जमालपुर कलां के पदाधिकारीयो के द्वार सुबह और शाम लाक डाउन के चलते गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला भवन में ही प्रतिदिन भोजन बन रहा है और वँहा से विभिन्न कालोनीयो, मौहल्लो में स्वयंसेवक भोजन वितरण करने जाते है। विनय राज राणा और प्रमिल चौधरी ने बताया कि यह कार्य रामलीला समिति की ओर से किया जा रहा है और राम जी को ही समर्पित है उन्हों ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोऐ राम जी सब पर कृपा करे और सारे साथियों को शक्ति प्रदान करे।
No comments:
Post a Comment