सादगी के साथ मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस

 


देहरादून 5 अप्रैल (जे के रस्तौगी, संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)  कोरोना संकट के चलते भाजपा सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस को सादगी के साथ मनाएगी। 


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष ने आज शाम प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के साथ ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के स्थापना दिवस  को लेकर विशेष निर्देश दिए। 


कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले अपने-अपने घरों में जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी ध्वज फहराएंगे। 


पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से सोमवार को एक दिन का उपवास रखने की अपील भी की है और इसके बदले लॉक डाउन के कारण खाद्यान्न की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद करने को कहा है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...