सेवा को बढे हाथ
हरिद्वार 1 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )लॉक डाउन के आठवें दिन एलायंस क्लब इंटरनेशनल ,कृपाल शिक्षण संस्थान, एवं समाजसेवी मनु चौधरी, राघवेंद्र शर्मा, नमन अग्रवाल, रुचिन जैन, तनुज चौधरी, श्री शिसिर चौधरी द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया एवं बच्चों को फल बांटे गए यह कार्यक्रम निर्मल बस्ती शिवालिक नगर एवं कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निकट सिडकुल दोनों स्थान पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल के श्री वीके सक्सेना श्री दिनेश शर्मा श्री विभास सिन्हा उपस्थित रहे। आज आज नहीं आ पाए चित्रगुप्त मंडल का भी सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment