संकल्प ही सिद्धि का मंत्र

जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आ रहे है सामान्य लोग 
अपनी मेहनत की कमाई से गरीब लोगों को बाँट रहे हैं राशन


हरिद्वार 27 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  
करोना महामारी के चलते लाक डाउन के दौरान जरूरतमंदो को भोजन, राशन देने  के काम में जँहा बडी -बड़ी सामाजिक, धार्मिक संस्था कार्य कर रही है वही इस आपात काल में सामान्य लोग भी अपनी मेहनत की कमाई में से गरीब लोगों को भोजन, राशन वितरित करते नजर आ रहे है उनका यह प्रयास हमे भले ही छोटा नज़र आए लेकिन परमार्थ के मार्ग में बडा कदम है क्यों कि उन्हें इस कार्य से आयकर में छूट नहीं चाहिए और न ही अखबारो में फोटो चाहिए बस आत्म संतुष्टि के लिए अपनी सामर्थ्य से ज्यादा किये जा रहे हैं। 
     ऐसा ही कार्य ब्रह्मपुरी, बिल्केश्वर नगर निवासी, सरोज प्रसाद, गोपी त्रिवाल, और उनके एक मित्र ने पार्षद विनीत जौली की प्रेरणा से किया। इन तीनों मित्रों ने बिल्केश्वर मंदिर के पास रहने वाले 32 परिवारो को अपनी जमापूंजी से आटा, चावल, दाले, नमक, आलू आदि वितरित किये जो आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है खास बात यह है कि ये तीनो मित्र प्राइवेट नौकरी पेशा लोग हैं जिनकी तन्खवाह, भी हाजारो मे नहीं है लेकिन समाज के प्रति सम्वेदाना का हृदय में ऐसा ज्वार उमडा कि घर से निकल पड़े गरीब के आँसू पोछने।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...