*सन्त के वास्तविक भाव को दर्शा रहे श्रीमहंत रविन्द्र पूरी महाराज: पदम्*
-आरएसएस ने की महाराजश्री के प्रयासों की सहराना
हरिद्वार 26 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सराहना करते हुए भूरी-भूरी प्रसंशा की है।
श्रीमहंत रविन्द्र पूरी महाराज का अभिन्नदन करते हुए संघ प्रचार प्रमुख पदम् सिंह ने कहा कि जब जब देश पर किसी प्रकार की भी विपत्ति आती है,तब-तब समाज मे महापुरुषों का अवतरण होता रहा है। इस समय विपदा की स्थिति में हरिद्वार के लिए माँ मंशा देवी की कृपा से श्रीमहंत रविन्द्र पूरी बड़ा सहारा बन के उभरे है। महाराजश्री ने पीएम रिलीफ फंड में 11 लाख व 5 लाख, सीएम राहत कोष 51 लाख सहित जिला प्रशासन व नगर निगम सहित सभी विधानसभाओं में कच्चा राशन दिया जा रहा है। अभी तक करीब 2 करोड़ रुपये की सहायता की जा चुकी है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 2000 लोगो का पका भोजन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को बिना भेद भाव के महाराजश्री द्वारा राशन-भोजन दिया जा रहा है। साथ ही हजारो कुंतल राशन प्रशासन को गरीबो के लिए दिया गया है। जो एक सन्त के वास्तविक स्वरूप को दर्शता है। उन्होंने कहा कि सन्त का जीवन समाज ले लिए होता है, यह बात आज श्रीमहंत रविन्द्र पूरी महाराज ने साकार कर दी है। सन्त स्वयं भूखा रहकर समाज को भर पेट भोजन करता है। पदम् जी ने कहा समाज मे एक से बढ़ कर एक सामर्थवान है ,लेकिन सामर्थ्य के साथ भाव हर किसी में नही होता। महाराजश्री ने अपने सामर्थ्य के साथ अपने भाव को प्रकट किया है।
इस मौके पर श्रीमहंत रविन्द्र पूरी महाराज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। जब तक समाज को हमारी जरूरत है, तब तक हम तन मन धन से समाज के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा जो भी है वह समाज का है, और यदि ऐसे समय पर भी समाज के काम न आये तो यह जीवन व्यर्थ है।
इस दौरान स्वामी राजपुरी, स्वामी धन्यजय महाराज, मा मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा व अनिल शर्मा, संघ के विभाग प्रचारक शरद कुमार, विधा भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजय पाल,अमित शर्मा,अमित त्यागी, प्रतीक सूरी ,टीना आदि मुख्य थे।
Subscribe To
संत का जीवन परमार्थ के लिए :- महंत रविन्द्र पुरी
Featured Post
विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन
* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment