सीएम राहत कोष में प्रदेश भर से आ रही है सहयोग राशि

मुख्यमंत्री राहत कोष" में कोरोना वायरस (COVID-19) के दृष्टिगत निम्न सहयोग राशि प्रदान की गई।


● श्री जितेंद्र जोशी जी, कुलाधिपति उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा ₹ 11 लाख रुपए का चेक दिया गया। 
●  ब्रिगे. (रीटा.) सी.बी. थापा जी, अध्यक्ष 11, किरांति समिति, देहरादून ने ₹ 1लाख 41हजार
रुपए का चेक दिया गया। 
●  श्रीमती अनीता मंमगाई जी, मेयर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर निगम के साथ ही सीएम राहत कोष में प्रदेश भर से आरही है मदद सीएम ने जताया दानदाताओ का आभार ,ऋषिकेश के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चालक सफाई नायकों एवं सफाई कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन की धनराशि ₹1 लाख 21 हजार 164 रुपए का चेक दिया गया।
● श्री गौरव गोयल जी, मेयर, रुड़की, हरिद्वार (निजी खाते से) ₹1 लाख 1 हजार रुपए का चेक दिया गया। 
● आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी, केंद्रीय अध्यक्ष, श्री लोक मणी जखवाल जी प्रांतीय अध्यक्ष एवं श्री मनोहर लाल जुयाल जी, द्वारा देवभूमि ज्ञान यज्ञ समिति की ओर से ₹1 लाख रुपए का चेक दिया गया। 
● डॉ मधु सिंह जी , अध्यक्ष कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर, हरिद्वार द्वारा ₹ 1लाख रुपए का चेक दिया गया। 
● श्री महेश शाही जी, ज्वाला देवी कीर्तन मंडली, गढ़ी कैंट, देहरादून ने ₹ 31 हजार रुपए का चेक दिया गया।
● श्री टी. डी. भूटिया जी, अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद, 950 संगम विहार, डाकरा गढ़ी कैंट देहरादून ने ₹25 हजार रुपए का चेक दिया गया। 
● श्री नोमान द्वारा डॉ मधु सिंह जी ,अध्यक्ष कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर, हरिद्वार की ओर से ₹21 हजार रुपए का चेक दिया गया। 
● श्री गौरव कुमार राणा जी डॉ मधु सिंह जी ,अध्यक्ष कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर, हरिद्वार की ओर से ₹ 11 हजार रुपए का चेक दिया गया।
● श्री सिद्धांत राणा जी डॉ मधु सिंह जी ,अध्यक्ष कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर, हरिद्वार की ओर से ₹5100 रुपए का चेक दिया गया।
● श्री दयाल सिंह चौहान जी पुत्र श्री बच्चन सिंह जी, Rtd S.S.B एवं पूर्व प्रधान, ग्राम पंचायत लवा पट्टी, टिहरी गढ़वाल द्वारा ₹ 5 हजार रुपए का चेक दिया गया। बहुउद्देश्य किसान सेवा सहकारी समिति नंगला ईमरती ढ़ढेरा ने बीस हज़ार का सहयोग प्रदान किया।   सीएम ने कहा कि आपका एक-एक पैसा जरूरतमंदों के काम में लाया जा रहा है। आपके सहयोग के चलते कोरोना महामारी को हराने में हम जल्द सफल होगें। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...