श्रीविग्रह के पूजन के साथ मनाई गई शंकराचार्य जयंती
लाक डाउन के चलते प्रतिकारात्मक रूप से किया गया पूजन
हरिद्वार 28 अप्रैल सन्यास परम्परा के प्रवर्तक भगवान आद्य शंकराचार्य जी की 1232वीं जयंती तीर्थ नगरी हरिद्वार मे लाक डाउन के चलते शंकराचार्य चौक पर प्रतिकारात्मक रूप से मनाई गई। आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष म0म0 स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के निर्देशन और आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संयोजन में शंकराचार्य चौक पर म0म0 स्वामी दिव्या नंद, म0म0 स्वामी जनकपुरी, म0म0 स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज , म0म0 स्वामी गिरधर गिरि, महंत रविन्द्र पुरी, ,भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि,
स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, महंत दुर्गेशा नंद, स्वामी कमलानंद महाराज की गरिमामय उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद महाराज ने सोशल डिस्टेंश को कायम रखते हुए आद्य शंकराचार्य भगवान के श्रीविग्रह का षोडशोपचार, अभिषेक व पूजन कर आरती उतारी। प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए संत समाज की ओर से इस वर्ष यह आयोजन प्रतिकारात्मक रूप से किया गया। आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि इस वर्ष तीन दिन तक चलने वाले आयोजन को बहुत ही संक्षिप्त रूप से मनाया गया है लेकिन सभी 13 अखाडो के प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हुए साथ ही संयासी अखाडो में यह आयोजन भगवान आद्य शंकराचार्य जी के पूजन अर्चन के साथ मनाया जा रहा है,लेकिन भव्य शोभायात्रा, श्रद्धांजलि सभा और भोजन भंडारा जैसे आयोजन स्थगित कर दिये गए हैं।
No comments:
Post a Comment