श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट कनखल ने गरीबों के लिए की राशन की व्यवस्था


  • त्रिपुरा योग आश्रम कनखल ने दिया 25 परिवारो के राशन 
    स्वामी अमलानंद महाराज की शिष्या सोमा नायर और शशिबाला नायर ने बढ़ाया सहायता का हाथ 

  •  

  • हरिद्वार 6 अप्रैल  (रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  श्री त्रिपुरा योग आश्रम कनखल के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद महाराज की शिष्या सोमा नायर और शशि नायर ने स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज और स्वामी शरद पुरी महाराज की प्रेरणा से शहर में लाक डाउन के चलते गरीब, मजदूर लोगों की मदद के लिए 15 दिन के लिए 25 परिवारो के लिए राशन की व्यवस्था की है, जिसे वितरित करने के लिए आश्रम के प्रबंधक आचार्य चिंतामणि और  समाजसेवी संजय वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है, सोमा नायर ने बताया कि ब्रह्मलीन गुरु देव की पावन स्मृति में यह श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट कनखल का छोटा सा प्रयास है उन्हों ने अपने गुरू भाईयो से इस पावन कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि इस घड़ी में दी गई छोटी सी मदद भी बडी महत्त्वपूर्ण है। त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट के सचिव अशोक राणा, ने बताया कि यह शुरूआत है आगे जैसी आवश्यकता होगी उसी मात्रा में रसद और राहत बढाई जाऐगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...