सोशल डिस्टेंशिग ही है करोना से बचने का मंत्र
रूडकी 9 अप्रैल (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) वर्तमान में संपूर्ण विश्व में फैली महामारी करोना के संदर्भ में निम्नलिखित बातें साफ तौर पर नजर आ रही है l कोई भी देश जहां पर इसके संक्रमण में कमी आई है, उसमें मुख्य भूमिका वहां की सरकार की नीतियों और वहां की जनता के सहयोग की रही है l इसी संदर्भ में यह बीमारी भारत में धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है जिसके लिए मुख्य रूप से उस क्षेत्र की जनता दोषी है जो सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों का पालन नहीं कर रही है या अपने क्षेत्र के लोगों को उन नियमों का पालन करने के लिए बाध्य करने में असमर्थ रही है l यदि हम इनके बुहान शहर के बारे में विस्तार से अध्ययन करें तो हमें पता चलेगा जब वहां की जनता ने अपने को जीवित रखने के लिए सरकार की नीतियों का दृढ़ता से पालन किया, तभी उस पर कंट्रोल किया जा सका और आज वह शहर इस संक्रमण से मुक्त हो गया है l यहां पर एक बात मुख्य तौर पर हमें समझ लेनी चाहिए कि अपने को सुरक्षित रखने के लिए हमको कुछ कड़े कदम उठाने होंगे जैसे सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करने में हमें पुलिस प्रशासन की पूरी मदद करनी होगी और अपने स्तर पर अपने क्षेत्रों को सुरक्षित रखना होगा l अपने क्षेत्र से डॉक्टर, नर्स, निगम के कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों के अलावा, अगर क्षेत्र का कोई व्यक्ति अनावश्यक बाहरी गतिविधियां रखता है तो हमें उससे दूरियां बनाकर रखनी चाहिए और यदि आवश्यक हो तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी देनी चाहिएl क्योंकि यदि देश है ,तो हम हैं ,और यदि हम हैं तो गली, मोहल्ला ,शहर रहेगा l रुड़की शहर के विधायक प्रदीप बत्रा जी और मेयर गौरव गोयल जी ,प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है l यही कारण है अधिक जनसंख्या घनत्व वाला क्षेत्र होने के बावजूद व संक्रमित लोगों के पाए जाने के कारण भी यह क्षेत्र अभी पूर्ण से सुरक्षित हैl गोविंद कृपा परिवार आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित की गई नीतियों का पूर्णता पालन करें l स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रखने में मदद करेंl रुड़की क्षेत्र में रुड़की सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष श्री योगेंद्र पुंडीर जी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए गाड़ियों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सब्जी एवं फलों का वितरण करवाना प्रशंसनीय है l विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा सब्जी की गाड़ियों एवं क्षेत्र के लोगों के मध्य समन्वय स्थापित करके सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सस्ते मूल्य पर सब्जी की उपलब्धता प्रशंसनीय एवं सराहनीय है l माननीय मेयर गौरव गोयल जी और व्यापारियों के आपसी समन्वय के कारण राशन के सामान की घर घर पर डिलीवरी, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन, कुछ ऐसे उदाहरण है जिससे रुड़की में करोना का संक्रमण हावी नहीं हो पाया l
No comments:
Post a Comment